सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग

ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने अधिशासी अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने वर्तमान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 07:04 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग
सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने अधिशासी अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने वर्तमान अध्यक्ष द्वारा चुनाव घोषणा पत्र में किये गए वायदे की भी याद नगर पंचायत को दीलाई। संगठन के अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कहा कि घोषणा पत्र में सीसीटीवी लगाने का वायदा किया गया था जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। मांग किया कि नगर पंचायत द्वारा सीबीएसई आधारित विद्यालय स्थापित किया जाए जिसमें नाममात्र की फीस पर गरीब बच्चे पढ़ सके। नगर में मैरिज हाल का निर्माण, कई गैर निगमीय वार्डों में मिनी कार्यालय बनाया जाए ।मलिन बस्तियों में बुनियादी विकास करने की भी मांग की गयी। इस दौरान कर्मचारी नेता दिनकर कपूर,अपना दल एस नेता अंजनी पटेल, धनराज सिंह,महेश अग्रहरी, राजकुमार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी