संदिग्ध हाल में जलनिगम कर्मी सहित दो की मौत

मधुपुर/म्योरपुर: सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के बहुअरा स्थित जलनिगम के संयंत्र पर तैनात एक कर्मच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 09:24 PM (IST)
संदिग्ध हाल में जलनिगम कर्मी सहित दो की मौत
संदिग्ध हाल में जलनिगम कर्मी सहित दो की मौत

मधुपुर/म्योरपुर: सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के बहुअरा स्थित जलनिगम के संयंत्र पर तैनात एक कर्मचारी की बुधवार की सुबह संदिग्ध हाल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। ग्राम प्रधान गजाधर व पूर्व प्रधान बाबूनंदन ने बताया कि बहादुर चौहान (50) निवासी गौरहीं सुबह सप्लाई के पानी को चालू करने गया था। इस दौरान वह अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई। काफी देर तक जब पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो गांव के ही कुछ लोग पता करने गए तो वहां बहादुर मृत पड़ा था। इसकी सूचना प्रधान के माध्यम से पुलिस को दी गई। मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका। इसी तरह म्योरपुर थाने में जमीन विवाद के मामले में फरियाद लगाने गए एक वृद्ध की गिरने से मौत हो गई। क्षेत्र के कुंडाडीह निवासी छग्गन (62) बुधवार को जमीन विवाद को लेकर थाने में फरियाद लगाने गये थे। विवादित जमीन पर आवास बना रहे अपने भतीजे के खिलाफ तहरीर देकर बाहर निकले ही थे कि गिर गए। लोगों ने सीएचसी म्योरपुर भेजा जहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी