अंधविश्वास से तौबा करें युवा, परिवर्तन शिविर का समापन

कर्ज लेकर परंपरा का निर्वहन संस्कृति से करें तौबा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 06:31 PM (IST)
अंधविश्वास से तौबा करें युवा, परिवर्तन शिविर का समापन
अंधविश्वास से तौबा करें युवा, परिवर्तन शिविर का समापन

अंधविश्वास से तौबा करें युवा, परिवर्तन शिविर का समापन

जागरण संवाददाता, गोविंदपुर (सोनभद्र) : वनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में गुरुवार को पांच दिवसीय आवासीय युवा एवं सामाजिक परिवर्तन शिविर का समापन हुआ। आश्रम की मंत्री शुभा बहन ने युवाओं से सामाजिक परिवर्तन का संकल्प लिया। शुभा ने आश्रम की स्थापना के उद्देश्य व कार्यों की चर्चा के साथ युवाओं का आह्वान किया कि वह ऐसे परंपराओं व अंधविश्वास से तौबा करे जो हमें या हमारे परिवार, रिश्तेदार, समाज को कर्ज के दल दल में लेकर जाता है।

दहेज, छठी, बरही या अन्य परंपराओं में कर्ज लेकर आयोजन करना गलत है। इसका विरोध होना चाहिए। खोखला और दिखावटीपन से हम सब को बचने की जरूरत है। सामाजिक परिवर्तन लाना है तो हमें खुद को मानसिक रूप से सशक्त होना होगा। कासा संस्थान के महाजन अली ने बताया गाया कि शिविर में गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, आंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट व सोनभद्र के युवा शामिल रहे। बताया कि युवा अपने गांव के साथ साथ प्रदेश के अन्य स्थानों पर पहुंच कर सामाजिक परिवर्तन को समझने का प्रयास कर रहे है। इस मौके पर मनोज सिंह, देवी दयाल, विमल भाई, शिव शरण, देवनाथ भाई, शिव कुमारी, प्रेमता, राजुली, रेशमा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी