पत्रकार पर हमला करने वाले छह पर केस

राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुरवा गांव में बुधवार की शाम को पत्रकार विजय विनीत व उनके पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला साइकिल चलाने के दौरान हुए विवाद को लेकर मारपीट का है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:59 PM (IST)
पत्रकार पर हमला करने वाले छह पर केस
पत्रकार पर हमला करने वाले छह पर केस

जासं, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुरवा गांव में बुधवार की शाम को पत्रकार विजय विनीत व उनके पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पत्रकार विजय विनीत के गांव लखनपुरवा में अर्जुन सोनी उनके दरवाजे पर साइकिल चला रहा था तभी साइकिल से विजय विनीत के पुत्र नागेंद्र तिवारी को धक्का लग गया। जब उसने इसका विरोध किया तो अर्जुन ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसी बीच किशन सोनी, संतोष सोनी, मन्नी सिंह, लवकुश आ गए और सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से नागेंद्र की पिटाई करना शुरू कर दिए। विजय विनीत पहुंचे तो उनपर भी आरोपितों ने हमला किया। इस घटना में विजय विनीत व पुत्र नागेंद्र घायल हो गए। तहरीर के आधार पर अर्जुन सोनी, किशन सोनी, संतोष सोनी, मन्नी सिंह, लवकुश व गुलाब सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी