बीना प्रबंधन ने 18 आवास को कब्जे से कराया मुक्त

बीना परियोजना के आवासीय परिसर से प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 09:25 PM (IST)
बीना प्रबंधन ने 18 आवास को कब्जे से कराया मुक्त
बीना प्रबंधन ने 18 आवास को कब्जे से कराया मुक्त

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : बीना परियोजना के आवासीय परिसर से प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को 18 आवास में अवैध कब्जाधारकों से खाली कराया गया। प्रबंधन द्वारा आवास खाली कराने के लिए पूर्व में व्यापक तैयारी की गई थी। प्रबंधन ने आवास खाली कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी सहयोग मांगा था।

शनिवार की सुबह नायब तहसीलदार दुद्धी सूर्यबली मौर्या, कृष्णशिला परियोजना के उप प्रबंधक कार्मिक मो. शहवाज, बीना चौकी प्रभारी अभिनव वर्मा, शक्तिनगर एसआई प्रमोद यादव समेत महिला पुलिस व भारी फोर्स व वाहनों के साथ अवैध कब्जाधारकों के आवास पर जा धमके। प्रबंधन द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस देकर खाली करने का आगाह किया गया था। आवास खाली करने में हीलाहवाली करने वालों का सारा सामान सीज करा दिया गया। इस दौरान कालोनी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

प्रबंधन की इस कार्रवाई में 15 एलसीएच क्वार्टर, दो माइनस क्वार्टर एवं एक बी टाइप आवास को खाली कराकर कब्जे में लिया गया। बी टाइप के अवैध कब्जाधारक द्वारा खाली न करने व विवाद करने पर उसकी तबीयत खराब हो गयी। उसे एंबुलेंस से बीना चिकित्सालय ले जाया गया, जहां नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्रबंधन की सूची में 38 अबैध कब्जाधारक शामिल थे। शेष आवासों को खाली कराने के लिए निर्धारित तिथि पर कार्रवाई की जायेगी। इसमें कार्मिक अधिकारी पीके त्रिपाठी, मो. शहवाज, डीके सिंह, एके सिंह समेत ट्रेड यूनियन के अजय कुमार, प्रेमलाल पटेल, त्रिभुवन सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी