अधिवक्ताओं ने ठप रखा काम

विभिन्न मांगों को लेकर तहसील के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। तहसील परिसर स्थित बार भवन में तहसील अधिवक्ता समिति व दी घोरावल बार एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:28 AM (IST)
अधिवक्ताओं ने ठप रखा काम
अधिवक्ताओं ने ठप रखा काम

जासं, घोरावल (सोनभद्र) : विभिन्न मांगों को लेकर तहसील के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। तहसील परिसर स्थित बार भवन में तहसील अधिवक्ता समिति व दी घोरावल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में जनहित की समस्याओं को लेकर तहसील के अधिकारियों को प्रस्ताव दिया जा चुका है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को भी प्रस्ताव के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि एसडीएम व तहसीलदार द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, लेकिन आजतक तहसील के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। समस्याओं को हल करने की दिशा में अभी तक कोई भी प्रयास न किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सोमवार को वह सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इस मौके पर रामअनुजधर द्विवेदी, प्रयागदास, अफजाल अहमद, रामकिकर पाठक, संतोष तिवारी, गोपाल सिंह, सच्चिदानंद चौबे, रामलाल राही, आदिनाथ मिश्रा, हरिप्रकाश वर्मा, महेश यादव, अरुण त्रिपाठी, गोपाल सिंह, फखरे आलम आदि रहे।

chat bot
आपका साथी