बच्चों से काम कराने वालों पर हो कार्रवाई

अपनादल (एस) युवा मंच के प्रदेश महासचिव आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा बचपन बचाओ अभियान के लिए शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 05:54 PM (IST)
बच्चों से काम कराने वालों पर हो कार्रवाई
बच्चों से काम कराने वालों पर हो कार्रवाई

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश महासचिव आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा बचपन बचाओ अभियान के लिए शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि जितने भी ढाबे या रेस्टोरेंट में छोटे बच्चों से काम कराया जा रहा है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बताया कि कबाड़ बीनने वाले, दुकानों में काम करने वाले, प्लेट धोने वाले और बोझ ढोने वाले बच्चे देश के भविष्य हैं। इन बच्चों के भविष्य को खराब होने से बचाने की जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महताब आलम, युवा मंच के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, छात्र मंच के शिबू खान, संतोष निषाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी