वोट प्रतिशत बढ़ाने को ग्राम स्तर की बनाई कार्ययोजना

जासं सोनभद्र लोकसभा चुनाव में जनपद में मतदान का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक कराने के लक्ष्य रखा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 06:46 PM (IST)
वोट प्रतिशत बढ़ाने को ग्राम स्तर की बनाई कार्ययोजना
वोट प्रतिशत बढ़ाने को ग्राम स्तर की बनाई कार्ययोजना

जासं, सोनभद्र : लोकसभा चुनाव में जनपद में मतदान का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक कराने के लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत स्वीप की टीम ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता बढ़ाने की कार्ययोजना बनाई है। इस दिशा में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद के 127 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, सचिव की बैठक बुलाई गई। जहां पिछले विधानसभा चुनाव में इनके बूथ पर 50 से 60 प्रतिशत ही मत-मत पड़े थे। ऐसे गांव के प्रधान सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के नोडल अधिकारी आरके भारती ने किया। उन्होंने प्रत्येक बूथों पर कम प्रतिशत का कारण जानते हुए इस बार कैसे सभी बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाई जाए जिससे मतदाता भारत के लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाएं। भारत निर्वाचन आयोग भी मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी प्रयास रत है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सभी सचिव एवं ग्राम प्रधान की बैठक बुलाकर मतदान के लिए सभी को जागरूक करने के लिए यह निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने लोगों से अपील किया की हम सब मिल कर लोगों को जागरूक करें। 19 मई को प्रत्येक दशा में लोग मतदान करें एवं व अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक लोकतंत्र में मजबूत सहभागिता निभाएं। इस बैठक में सभी का सुझाव आमंत्रित किया गया। गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए छांव की व्यवस्था के लिए कहा गया। मतदाता इस चुनाव को एक एक त्योहार के रूप में मनाएं एवं लोग अपना वोट दें। साथ ही अपने घर परिवार आस-पड़ोस को भी लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे इस बैठक में सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रधान संघ के अध्यक्ष मोहन पांडे, गोपीनाथ गिरी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी