-पदयात्रा निकालने को लेकर बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता घोरावल (सोनभद्र) अपना दल की बैठक शुक्रवार को खुटहां स्थित विधानसभा काय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 05:40 PM (IST)
-पदयात्रा निकालने को लेकर बनाई रणनीति
-पदयात्रा निकालने को लेकर बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता, घोरावल (सोनभद्र) : अपना दल की बैठक शुक्रवार को खुटहां स्थित विधानसभा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीडी सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई। 14 नवंबर को निकलने वाली पदयात्रा की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमेरा चेतना पदयात्रा होगी। यह मीरजापुर जिला की सीमा से शुरू होगी। घोरावल में रात्रि विश्राम के पश्चात 15 नवंबर को पदयात्रा तिलौली, बंदररदेवा, बैडाड़, जोगिनी, सरंगा, इमलीपुर गांवों में पहुंचेगी। इमलीपुर से 16 नवंबर को खैरा, शाहगंज होते हुए पदयात्रा राब‌र्ट्सगंज डाक बंगला पहुंचेगी। 17 नवंबर को यह पदयात्रा बिच्छी, तेंदू, बहुअरा, आमडीह माइनर, मधुपुर और वहां से नौगढ़ चंदौली के लिए प्रस्थान करेगी। पदयात्रा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल, राष्ट्रीय महासचिव पंकज पटेल मौजूद रहेंगे। इसमें विष्णु प्रसाद, परमेश्वर पटेल, तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष जय सिंह आदि थे।

-----------------

चित्र-29- गिट्टी गिराते ट्रेलर का गिरा डाला

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : शुक्रवार की शाम ट्रेलर ककरी मोड़ के समीप सड़क की खोदी गई पटरी पर गिट्टी गिरा रहा था। इसी दौरान ट्रेलर का डाला गिर गया। कुछ देर सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रही। कार्यदायी संस्था ने पोकलेन मंगवा कर वाहन के डाला को खड़ा कराया। इस दौरान लोगो की मौके पर भीड़ जुटी रही।

--------------------

पेड़ से टकराया हाइवा, चालक घायल

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : रेणुकूट से शुक्रवार को एक हाइवा बीजपुर की ओर जा रहा था। ग्राम नकटू में वाहन का ब्रेक फेल हो गया। इससे वाहन सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया। वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मध्य प्रदेश के रजमिलान माड़ा निवासी 23 वर्षीय वाहन चालक मूलचंद घायल हो गया है। उपचार स्थानीय चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी