45 छात्रों को मिली छात्रवृति

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा परियोजना के समीपवर्ती मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश प्रांतों के चयनित विद्यालयों के कुल 45 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एके मुखर्जी ने मेधावी एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा 12 के बच्चों को पांच हजार रुपए, कक्षा 10 के बच्चों को तीन हजार रुपए व आईआईटी के विद्यार्थी को 90 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 05:58 PM (IST)
45  छात्रों को मिली छात्रवृति
45 छात्रों को मिली छात्रवृति

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा परियोजना के समीपवर्ती मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश प्रांतों के चयनित विद्यालयों के कुल 45 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एके मुखर्जी ने मेधावी एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा 12 के बच्चों को पांच हजार रुपये, कक्षा 10 के बच्चों को तीन हजार रुपये व आइआइटी के विद्यार्थी को 90 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। इसका लाभ 45 छात्रों को मिला। छात्रवृत्ति पाने वालों में पिछड़ी एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र ज्यादा रहे। संचालन सहायक प्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव व संयोजन सीएसआर के एसपी गुप्ता द्वारा किया गया। धन्यवाद अर¨वद कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कौशलेश दुबे, छात्रवृत्ति पाने वाले विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी