फसल ऋण के लिए अंतिम दिन 31 जुलाई

जासं सोनभद्र उप कृषि निदेशक डीके गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019-20 तक फसली ऋण लेने वाले सभी पात्र ऋणी किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अनिवार्य आधार पर तथा गैर ऋणी किसानों के लिए स्वैच्छिक आधार पर लागू की जाती रही है। शासन द्वारा खरीफ 2020 एवं आगामी मौसमों में प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 05:31 PM (IST)
फसल ऋण के लिए अंतिम दिन 31 जुलाई
फसल ऋण के लिए अंतिम दिन 31 जुलाई

जासं, सोनभद्र : उप कृषि निदेशक डीके गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019-20 तक फसली ऋण लेने वाले सभी पात्र ऋणी किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अनिवार्य आधार पर तथा गैर ऋणी किसानों के लिए स्वैच्छिक आधार पर लागू की जाती रही है। शासन द्वारा खरीफ 2020 एवं आगामी मौसमों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक आधार पर किया गया है। खरीफ 2020 मौसम में योजना के तहत किसानों की भागीदारी की अंतिम तिथि 31 जुलाई तथा रबी मौसम में 31 दिसंबर निर्धारित है। ऋणी कृषकों को बीमा कराने की अंतिम तिथि के सात दिन पहले तक योजना के तहत प्रतिभागिता नहीं करने के संबंध में लिखित रूप से बैंक शाखा को, जहां से किसान द्वारा फसली ऋण लिया है, उस बैंक शाखा को अवगत कराना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी