260 संविदा श्रमिकों को मिला ट्रैकशूट व मास्क

जागरण संवाददाता अनपरा एनटीपीसी रिहंद स्टेशन की वर्तिका महिला मंडल द्वारा सीएसआर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 10:02 PM (IST)
260 संविदा श्रमिकों को मिला ट्रैकशूट व मास्क
260 संविदा श्रमिकों को मिला ट्रैकशूट व मास्क

जागरण संवाददाता, अनपरा : एनटीपीसी रिहंद स्टेशन की वर्तिका महिला मंडल द्वारा सीएसआर के तहत परियोजना में गुरुवार को मुख्य अतिथि वर्तिका की अध्यक्ष पद्मा आयंगर ने 260 संविदा श्रमिकों के बीच टैकशूट, मास्क व साबुन का वितरण किया। कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी के सभी दिशा-निर्देशों पालन किया गया। इसमें महिला मंडल की उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी साहू, रत्ना कुमारी, वाणी राय, महासचिव रूपासिघा राय, संजू, आकाश कामनी, सीमा, शलिनी, अनुपमा, श्वेता, मोना एवं गोल्डी आदि रहीं। सीएमओ के संपर्क में आए विधायक समेत सात का लिया सैंपल

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : कोरोना पाजिटिव मुख्य चिकित्साधिकारी के संपर्क में आये दुद्धी विधायक हरिराम चेरो एवं उनके साथ चलने वाले लोगों की गुरुवार को कोविड जांच का सैंपल लिया गया। बताया गया कि दो दिन पूर्व दुद्धी क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ शिरकत किए थे। विधायक के स्वैब की तात्कालिक रिपोर्ट सामान्य थी। बावजूद इसके सैंपल को बीएचयू जांच के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी