169 श्रमिकों में 25 मिले संदिग्ध, दूसरी जांच में ठीक

सोनभद्र गौतमबुद्ध नगर के दनकौर रेलवे स्टेशन से मंगलवार की शाम प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 10 बजे सोनभद्र रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां 157 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इसमें जनपद के विभिन्न नगरों व गांवों के अलावा झारखंड व छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक थे। रेलवे स्टेशन पर हुई थर्मल स्क्रीनिग के दौरान संदिग्ध मिले 25 लोगों को जिला अस्पताल जांच के लिए ले जाया गया। हालांकि सब कुछ सामान्य होने पर उन्हें बसों से घ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 08:42 PM (IST)
169 श्रमिकों में 25 मिले संदिग्ध, दूसरी जांच में ठीक
169 श्रमिकों में 25 मिले संदिग्ध, दूसरी जांच में ठीक

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : गौतमबुद्ध नगर के दनकौर रेलवे स्टेशन से मंगलवार की शाम प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 10 बजे सोनभद्र रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां 169 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इसमें जनपद के विभिन्न नगरों व गांवों के अलावा झारखंड व छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक थे। रेलवे स्टेशन पर हुई थर्मल स्क्रीनिग के दौरान संदिग्ध मिले 25 लोगों को जिला अस्पताल जांच के लिए ले जाया गया। हालांकि सब कुछ सामान्य होने पर उन्हें बसों से घर भेज दिया गया। सभी को 21 दिन के होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया है।

दनकौर से सोनभद्र रेलवे स्टेशन के बीच कई स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग अपने गृह जनपद में उतरते रहे। बुधवार को सुबह 10 बजे यह ट्रेन सोनभद्र रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में 169 यात्री मौजूद रहे। प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिग के बाद स्टेशन परिसर में ही लंच पैकेट, पानी से भरी बोतल व बच्चों के लिए बिस्कुट देकर उन्हें पैतृक आवास बसों से रवाना किया गया। यात्रा के दौरान यात्री भूख व प्यास से तड़प गए। यात्रियों ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के दनकौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया गया था। उन्हें पानी नहीं दिया गया था। सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों को लंच पैकेट के साथ बच्चों को बिस्कुट व पानी बोतल उपलब्ध हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी एस राजलिगंम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी, एआरएम एके सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिग के दौरान 25 लोग संदिग्ध मिले थे लेकिन बाद में उनकी विधिवत जांच कराई गई। जिसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले। मिल चुके है तीन संक्रमित

जनपद में आठ मई को गुजरात से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 12 सौ यात्री पहुंचे थे। जिसमें चार संदिग्ध पाए गए थे और उनके स्वैब की जांच कराई गई थी। जिसमें बहराइच के दो व फिरोजाबाद का एक युवक कुल तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिन्हें उपचार के लिए मीरजापुर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी