प्राप्त ज्ञान का सदुपयोग करें प्रशिक्षु

अनपरा (सोनभद्र) : स्थानीय अवधूत भगवान रामपीजी कालेज में आयोजित रोवर्स/रेंजर्स एवं बीएड के पांच दिवस

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 10:10 PM (IST)
प्राप्त ज्ञान का सदुपयोग करें प्रशिक्षु
प्राप्त ज्ञान का सदुपयोग करें प्रशिक्षु

अनपरा (सोनभद्र) : स्थानीय अवधूत भगवान रामपीजी कालेज में आयोजित रोवर्स/रेंजर्स एवं बीएड के पांच दिवसीय स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजित दीक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डा. पूनम ¨सह ने स्काउट-गाइड एवं रोवर्स-रेंजर्स के प्रशिक्षुओं को दीक्षा बैज प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं से अपेक्षा है कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण के औपचारिक समापन की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिविजन के ग्रामीण विकास अधिकारी समर जैन ने कैम्प का निरीक्षण किया। विशिष्ट अतिथि मंडलीय उपायुक्त स्काउट-गाइड शम्भुनाथ ने महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन और परिवेश की प्रशंसा की। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षकों उमाशंकर ¨सह, रमाकांत कुशवाहा, सुनील ¨सह एवं दयाशंकर ¨सह के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. पूनम ¨सह ने की तथा संचालन डा. चंद्रशेखर तिवारी ने किया। रोवर्स प्रभारी डा. नीलकंठ, रेंजर्स प्रभारी अनामिका, बीएड के विभागाध्यक्ष डा. प्रवीण पांडेय उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी