छत्तीसगढ़ की 14 भैंस बभनी क्षेत्र से बरामद

पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रघुनाथ नगर से चोरी कर लाई गयी 14 भैसों को रघुनाथनगर पुलिस ने बभनी थाना क्षेत्र के बड़होर गांव से गुरुवार की दोपहर बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 07:47 PM (IST)
छत्तीसगढ़ की 14 भैंस बभनी क्षेत्र से बरामद
छत्तीसगढ़ की 14 भैंस बभनी क्षेत्र से बरामद

जागरण संवाददाता, बभनी (सोनभद्र) : पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रघुनाथ नगर से चोरी कर लाई गई 14 भैस को रघुनाथनगर पुलिस ने बभनी थाना क्षेत्र के बड़होर गांव से गुरुवार की दोपहर बरामद किया। थाने से महज तीन किमी दूर चोरी की भैंस मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं है। जनपद की सीमा से सटे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के बभनी घाटाकुड़ गांव में बुधवार की रात्रि तस्करों ने राजमन गोड़ की 12 भैंस व गोपाल यादव की 2 भैंस चोरी कर लिया गुरुवार की सुबह जब भुक्तभोगी भैस के पास दूध दूहने के लिये पहुंचे तो भैंस न देखकर सन्न रह गए। आननफानन घटना की सूचना रघुनाथ नगर पुलिस को दिया व स्वयं खोज में निकल गए। राजमन गोंड़ ने बताया कि सभी भैंस के गले में घंटियां बांधी गयी थी जिसे चोरों ने तोड़कर फेंक दिया था। रघुनाथनगर थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बभनी थाना क्षेत्र के बड़होर गांव में एक चर्चित पशु तस्कर है जो भैंस चोरी करा सकता है। पुलिस आकर सबसे पहले मामले की जानकारी बभनी पुलिस को दिया फिर उक्त तस्कर के घर के पास से भैसों को बरामद के भैसों के मालिकों को सिपुर्द कर दिया गया। तस्करों की गिरफ्तारी के लिये उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी