नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य प्राप्त करने पर बल

बीजपुर (सोनभद्र): रिहंद परियोजना की संस्कृति एवं टीम भावना अनुकरणीय है। इसी टीम भावना के कारण पर

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 07:39 PM (IST)
नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य प्राप्त करने पर बल

बीजपुर (सोनभद्र): रिहंद परियोजना की संस्कृति एवं टीम भावना अनुकरणीय है। इसी टीम भावना के कारण परियोजना की दक्षता में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। रिहंद परियोजना के स्थापना दिवस पर विशेष रूप से आए एनटीपीसी के निदेशक तकनीकी अनिल कुमार झा ने इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के परिश्रम तथा लगन की बदौलत परियोजना निश्चित ही भविष्य में भी उत्पादकता बनाए रखेगी। भारत सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को पूरा करने पर बल देते हुए श्री झा ने कर्मचारियों का नई सोच एवं दृष्टिकोण विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने रिहंद परियोजना की स्मृति से जुड़ी फोटो गैलरी सुनहरी यादें का उद्घाटन करने के बाद पुस्तक ओडिसी आफ रिहंद जर्नी सहित सीएसआर की वार्षिक पत्रिका जन-आकांक्षा का विमोचन भी किया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक उत्तर सप्तर्षि राय ने रिहंद परियोजना कर्मियों के मेहनत, लगन एवं कार्यनिष्ठा के साथ-साथ प्लांट अनुरक्षण सिस्टम की सराहना की। समूह महाप्रबंधक के श्रीधर ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। निदेशक तकनीकी ने प्लांट भ्रमण के दौरान सेफ्टी गेटवे, सीएचपी, स्टेज-3 के डोजर शेड तथा ऊर्जा भवन का उद्घाटन किया तथा रिहंद स्टेज-1 के कामर्शियल प्रचालन के 25 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने के उपलक्ष्य में नियंत्रण कक्ष में केक काटा। महाप्रबंधक ओएण्डएम एस सरकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। महाप्रबंधक राजकुमार, एके मुखर्जी व रंजन कुमार, अपर महाप्रबंधक रजनीश रस्तोगी व जीसी पांडेय, सीआईएसएफ के उप समादेष्टा एसके मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक मानव संसाधन नवनीता सोम ने किया।

chat bot
आपका साथी