स्कूल से गायब मिले 12 शिक्षक, रोका गया वेतन

जागरण संवाददाता सोनभद्र कोरोना संकट में स्कूलों में बच्चों के जाने की अनिवार्यता भले नहीं ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 08:41 PM (IST)
स्कूल से गायब मिले 12 शिक्षक, रोका गया वेतन
स्कूल से गायब मिले 12 शिक्षक, रोका गया वेतन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कोरोना संकट में स्कूलों में बच्चों के जाने की अनिवार्यता भले नहीं है लेकिन परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जाना जरूरी किया गया है। वे स्कूल में रहकर ऑनलाइन क्लास संचालित करते हैं और विद्यालय के कार्यालयी कार्य को अंतिम रूप देते हैं। इसके लिए स्पष्ट तौर पर विभागीय स्तर से निर्देश भी है। बावजूद इसके कुछ शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक मनमाने तरीके से गायब रहते हैं। इसकी सूचना जब अधिकारियों को मिली तो वे हकीकत जानने के लिए निकल पड़े। गुरुवार को बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने चोपन ब्लाक के दस स्कूलों का निरीक्षण किया तो 12 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक स्कूल से गायब मिले। इन सबका सितंबर माह का वेतन रोक दिया गया।

प्राथमिक विद्यालय झिरगाडंडी में बीएसए पहुंचे तो वहां सहायक अध्यापक रविद्र चौधरी अनुपस्थित मिले। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय झिरगाडंडी में सहायक अध्यापक आलोक कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय सोन्झर में सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार, हर्रा में शिक्षा मित्र विद किशोर व सुरेंद्र नाथ स्कूल में नहीं मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय हर्रा के अनुदेशक रामबचन प्रजापति भी गायब रहे। प्राथमिक विद्यालय दोहर के सहायक अध्यापक शिशुपाल भाष्कर, मोहित सिंह, निगाई खास की मनीषा त्रिपाठी, नौडिहा के शिक्षक आंचल त्रिपाठी व रंजीत कुमार अनुपस्थित मिले। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित सभी का वेतन इस माह का रोक दिया गया है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। बता दें कि इसी तरह की सूचना गत माह में भी मिली थी। उसके बाद निरीक्षण हुआ तो एक दर्जन शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले थे।

chat bot
आपका साथी