वन दारोगा समेत चार लोग कोर्ट में तलब

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 07:12 PM (IST)
वन दारोगा समेत चार लोग कोर्ट में तलब

सोनभद्र : चुर्क के समीप सोन नहर के पास वर्ष 2013 में जेसीबी से कई घर गिराए जाने के बाद आग लगाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ने चार वन कर्मियों को तलब किया है।

सीजेएम ने तलब करने का आदेश चुर्क निवासी कपिल द्वारा दाखिल वाद में किया है। कपिल के मुताबिक घटना 20 सितंबर 2013 दिन में 11 बजे की है। वन विभाग के कर्मचारी वन रक्षक संजय दूबे, जवाहर लाल, वन दरोगा खैरूल बसर व जगदीश प्रसाद सोन लिफ्ट नहर से सटे उनकी बस्ती में पहुंचे।

वन कर्मी जगदीश प्रसाद के ललकारने पर मौके पर पहुंचे चालक ने जेसीबी को स्टार्ट किया और बिना चेतावनी दिए ही उसके साथ रवि कुमार, विनोद, निर्मला, भीम व प्रमोद के कच्चे मकान को ढहा दिया गया। गनीमत यही था कि लोग घर से भाग कर जान बचाए। घर ढहने से उनकी गृहस्थी का सारा सामान उसी में दब गया।

घटना की सूचना तत्काल चुर्क चौकी पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पत्रावली पर मिले साक्ष्य के आधार पर सीजेएम ने चारों आरोपियों को को 25 सितंबर 2014 को तलब किया है। वादी की तरफ से पैरवी अधिवक्ता राजेश यादव ने की।

chat bot
आपका साथी