करंट से बिजली मिस्त्री की मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव नबीनगर निवासी रईश (42) की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:24 AM (IST)
करंट से बिजली मिस्त्री की मौत
करंट से बिजली मिस्त्री की मौत

लहरपुर (सीतापुर): कोतवाली क्षेत्र के गांव नबीनगर निवासी रईश (42) की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। रईश ने केसरीगंज में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की दुकान खोल रखी है। बुधवार को वह गांव तारनपुर निवासी जुम्मन के घर सबमर्सिबल की फिटिग करने गया था। इसी बीच करंट की चपेट में आ गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से रईश को बचाया, लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। जुम्मन उसे लेकर सीएचसी भागा, लेकिन रास्ते में रईश ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत होने पर जुम्मन व उसके साथ गए लोग शव को सीएचसी में छोड़कर चले गए। जानकारी होने पर मृतक के परिवारजन मौके पर पहुंचे। परिवारजनों व ग्रामीणों ने सीएचसी पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान परिवारजन जुम्मन आदि पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवारजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। घटना के संबंध में मृतक के भाई रिजवान ने तारनपुर निवासी जुम्मन आदि के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल विकास मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी