Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में फिर गरजा बुलडोजर, लोग बोले- बिना नोटिस दिए तोड़ना गलत; इसपर अफसरों ने दिया ये जवाब

नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। डबल फाटक से पुराना रोडवेज की ओर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। गांधी नगर के सामने रेस्टोरेंट की दीवार नाले पर बनी हुई मिली। इसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। लोगों ने तोड़ने का विरोध किया लेकिन प्रवर्तन दल की टीम ने अवैध अतिक्रमण करने वालों को पीछे खदेड़ दिया।

By Tej Prakash Saini Edited By: Aysha Sheikh Published: Sun, 26 May 2024 02:25 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 02:25 PM (IST)
यूपी के इस जिले में फिर गरजा बुलडोजर, लोग बोले- बिना नोटिस दिए तोड़ना गलत; इसपर अफसरों ने दिया जवाब

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। डबल फाटक से पुराना रोडवेज की ओर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। गांधी नगर के सामने रेस्टोरेंट की दीवार नाले पर बनी हुई मिली। इसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। लोगों ने तोड़ने का विरोध किया, लेकिन प्रवर्तन दल की टीम ने अवैध अतिक्रमण करने वालों को पीछे खदेड़ दिया।

टूर एंड ट्रैवल्स संचालकों ने अपनी दुकानों के छज्जे बाहर निकाल रखे थे। जिन्हें तोड़ दिया गया। लोग बोले कि बिना नोटिस दिए तोड़ना गलत है। इस पर अफसरों ने कहा कि जब अतिक्रमण किया था तो क्या नगर निगम से मंजूरी ली थी। इस पर लोग बेवजह की बहस करने लगे। लेकिन, निगम की टीम अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ गई।

नाले के अतिक्रमण को भी हटाया

पुराना रोडवेज के आस टायर विक्रेता ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा था, उसे भी हटाया गया। संभल डबल फाटक से पुराना रोडवेज तक दोनों का स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण नगर निगम हटाया और जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान सहायक अभियंता रईस अहमद, उप नगर आयुक्त राज किशोर, प्रवर्तन दल प्रभारी एसके शाही, राकेश समेत राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया तो मुकदमा दर्ज होगा। जो लोग बिना नोटिस तोड़ने का विरोध कर रहे हैं, तो उन्होंने अतिक्रमण करते समय नगर निगम से अगर मंजूरी ली हो तो उसका प्रमाण दिखाएं। फुटपाथ, सड़क, नाले, नालियों से पक्का, अस्थायी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा। -  अजीत कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वितीय


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.