स्वच्छ भारत मिशन में 66वें नंबर पर जिला

सीतापुर : मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय व उनके साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव राज्य एनआइसी में वी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 12:03 AM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन में 66वें नंबर पर जिला
स्वच्छ भारत मिशन में 66वें नंबर पर जिला

सीतापुर : मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय व उनके साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव राज्य एनआइसी में वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए मंगलवार को 9 जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। हालांकि इस दौरान सीतापुर जिले में मुख्य सचिव ने सिर्फ स्वच्छ भारत मिशन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि प्रगति कमजोर है, अभी 50 हजार लाभार्थियों के शौचालय बनाए जाने हैं और दो अक्टूबर से पहले जिला ओडीएफ भी होना है। समय कम है, इसलिए जल्द ही संबंधित लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराकर उनके शौचालय निर्मित कराएं। कांफ्रें¨सग के बाद सीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति के मामले में हम पिछले महीने सूबे के अन्य जिलों में सबसे निचले पायदान 75वें नंबर पर थे। मंगलवार को शासन में हुई समीक्षा में 66वीं रैंक सीतापुर जिले को मिली है। इसलिए कहा जा सकता है कि इधर कुछ दिनों से स्वच्छ भारत मिशन में प्रगति बेहतर हुई है।

chat bot
आपका साथी