चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 12:11 AM (IST)
चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

सीतापुर: सदरपुर, महमूदाबाद और थानगांव थाना क्षेत्र में चोरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण बुरी तरह भयभीत हैं। इन थाना क्षेत्रों में पुलिस पर चोर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। बीती रात सदरपुर और रामपुर कला थाना क्षेत्रों के चार घरों को निशाना बनाकर हजारों की नकदी सहित लाखों रूपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं थानगांव में दो घरों से सोलर पैनल और एक घर में चोरी का प्रयास किया गया।

शनिवार की रात सदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहा निवासी कमलेश पुत्र लाल बहादुर के घर में पीछे की दीवार फांदकर चोरों ने एक हजार की नकदी, सोने के तीन मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, दो सोने की चेन, एक जोड़ी झाला, एक अंगूठी, एक जोड़ी कंगन, चार चादी के पायल, एक मोबाइल, कपड़े व बर्तन चोरी कर लिए। चोरों ने घर से करीब दो लाख रुपये का माल चोरी किया है। इसी रात पड़ोस के ही जितेंद्र पुत्र विंध्याचल के घर में घुसकर चोरों ने पंद्रह रुपये नकद, एक जोड़ी पायल सहित करीब पाच हजार रूपये का सामान चोरी कर लिया। सेमरी चौराहा पुलिस पिकेट के ठीक सामने बब्बन सिंह पुत्र दशरथ के घर की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने 12 हजार रूपये नकद, 15 किग्रा मेंथा ऑयल, करीब सवा कुंतल अनाज चोरी कर लिया। पूनम देवी और बब्बन सिंह ने सदरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दे दी है। वहीं बजेहरा गाव के बिजेंद्र यादव पुत्र चंद्रभाल के घर में दीवार के सहारे अंदर घुसे चोरों ने दस हजार रूपये, एक कुंतल मेंथा, तीन जोड़ी सोने के बाला व पायल सहित करीब एक लाख रूपये का सामान चोरी कर लिया। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के वार्ड मोतीपुर में चोरों ने समर अली पुत्र नजीब के घर में सेंध लगाकर 85 हजार रूपये नकद, कपड़े, बर्तन चोरी कर लिये। समर अली ने बताया कि हमारा पुत्र रहमत अली सोमवार को सऊदी अरब जाने वाला था और उसी के लिये वह रूपये लाकर रखे थे। समर अली ने घटना की सूचना महमूदाबाद कोतवाली को दी। थानगांव इलाके के ग्राम हलीमनगर निवासी नफीस अहमद, गोड़ापुरवा निवासी सलीम के घरों की छत पर लगे सोनल पैनल चोरी कर लिए। वहीं जुम्मन पुत्र मजहद निवासी समसेरीपुरवा के घर पर सेंध लगाई गई। लेकिन आहट सुनकर लोग जग गए और चोर भाग निकले।

chat bot
आपका साथी