लोहिया गांव का जायजा लेगी टास्क फोर्स

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 12:07 AM (IST)
लोहिया गांव का जायजा लेगी टास्क फोर्स

सीतापुर: डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित राजस्व गांवों के विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए शासन ने जिले में ग्राम्य विकास विभाग के सचिव को नामित कर दिया है। वह अगले माह में दो लोहिया गांवों में जाकर विकास कार्यो को देखेंगे और अपनी रिपोर्ट शासन को सौपेंगे।

सरकार के आदेश पर कृषि उत्पादन आयुक्त वीएन गर्ग ने हाल में जिले में चयनित लोहिया गांवों के विकास कार्यो को जांचने के लिए संबंधित अफसर को नामित कर कार्यालय ज्ञाप भी जारी कर दिया है। इसमें सीतापुर जिले के लिए ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव संदीप कौर को नामित किया है। साथ ही आयुक्त ने इन्हें निर्देशित किया है कि वह योजना के तहत वर्ष 2012-13 और 2013-14 में चयनित राजस्व गांवों में से दो गांवों के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण रेंडम तौर पर किया जाएगा। निरीक्षण के लिए इन दो गांवों का चयन विशेष सचिव द्वारा जिला मुख्यालय पर पहुंचने के बाद किया जाएगा। इसी तरह माह सितंबर व अक्टूबर में भी दो-दो लोहिया गांवों के विकास कार्य को देखने के लिए विशेष सचिव को निर्देशित किया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने जिले के डीएम व सीडीओ से स्पष्ट कह दिया है कि नामित अधिकारी द्वारा लोहिया गांव के निरीक्षण के दौरान मौके पर सीडीओ व संबंधित अन्य अधिकारी सूचनाओं व अभिलेखों के साथ मौजूद रहेंगे। साथ ही विकास कार्यो की तकनीकी जांच के लिए तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, तकनीकी अधिकारी सहायक अभियंता से निम्न नहीं होना चाहिए। आयुक्त ने अपने कार्यालय ज्ञाप में कहा है कि जिले में गांवों के विकास कार्यो को जांचने के लिए नामित अधिकारी मौके पर लाभार्थीपरक कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित लाभार्थियों का भी सत्यापन करेंगे। इसके अलावा लोहिया गांवों में निर्मित संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, सीसी रोड, केसी ड्रेन, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की भी पड़ताल करेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्वार, वैकल्पिक मार्ग, प्रकाश व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य एवं उसकी गुणवत्ता की जांच करेंगे। लोहिया गांवों के विकास कार्यो का जायजा लेने के बाद विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

chat bot
आपका साथी