डीजी परिवार कल्याण ने चेक किए अल्ट्रासाउंड केंद्र

सीतापुर : स्वास्थ्य महकमे के परिवार कल्याण की महानिदेशक डॉ. नीना गुप्ता मंगलवार को सीतापु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Nov 2017 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Nov 2017 10:30 PM (IST)
डीजी परिवार कल्याण ने चेक किए अल्ट्रासाउंड केंद्र
डीजी परिवार कल्याण ने चेक किए अल्ट्रासाउंड केंद्र

सीतापुर : स्वास्थ्य महकमे के परिवार कल्याण की महानिदेशक डॉ. नीना गुप्ता मंगलवार को सीतापुर पहुंचीं। यहां उन्होंने ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अजय घई, डॉ. वीरेंद्र ¨सह, जिले के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र शाही व एसडीएम सदर प्रभाकांत अवस्थी के साथ सबसे पहले सिविल लाइंस स्थित रेनू-महेश हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड केंद्र पर रजिस्टर समेत तमाम संबंधित दस्तावेज चेक किए गए।

यहां टीम द्वारा केंद्र संचालक को शासनादेश के अनुरूप सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड ट्रे¨नग) कोर्स की अनिवार्यता पूरी करने के लिए नोटिस दी गई। इसके बाद टीम महिला अस्पताल के सामने मानसरोवर अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचीं लेकिन, यह पहले से ही बंद मिला। नोडल अधिकारी ने बताया कि यह केंद्र पिछले कई वर्षों से सील है। इसके बाद टीम के अधिकारियों ने सिधौली में मनीष हॉस्पिटल पर खराब पड़ी एक अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया, ताकि उसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न हो सके। इसके अलावा यहां भी सीबीटी की अनिवार्यता पूरी करने के लिए नोटिस जारी की गई है। परिवार कल्याण महानिदेशक ने बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर ¨लग जांच किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नए शासनादेश के तहत सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को चेक किया जाएगा और सीबीटी के प्रशिक्षण की अनिवार्यता पर बल दिया जाएगा। नोटिस अवधि पूरी होने पर भी प्रशिक्षण पूरा न होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी