टीचर्स प्रीमियर लीग के मैचों में बल्लेबाजों ने बिखेरा जलवा

सुनील भार्गव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 12:14 AM (IST)
टीचर्स प्रीमियर लीग के मैचों में बल्लेबाजों ने बिखेरा जलवा
टीचर्स प्रीमियर लीग के मैचों में बल्लेबाजों ने बिखेरा जलवा

सीतापुर : बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन की ओर से नितिमा कप के चार लीग मैच रविवार को आरएमपी इंटर कॉलेज मैदान पर खेले गए। पहला मैच रॉयल पैंथर्स और मास्टर ब्लॉस्टर टीम के बीच खेला गया। रायल पैंथर्स ने निर्धारित 10 ओवर आठ विकेट खोकर 76 रन बनाए। जावेद और जागेश्वर ने 20-20 रनों का योगदान दिया। मास्टर ब्लास्टर टीम ने सुनील भार्गव के 40 रन और रोहित पांडेय के 18 रन की पारी की बदौलत छह विकेट से मैच जीत लिया। सुनील भार्गव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरे मैच में राइजिग स्टार के सरोवर ने 32 गेंदों पर धुआंधार 91 और धर्मेंद्र भारती ने 28 रनों की पारी खेली। टीम ने 160 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स 77 रन ही बना सकी। सरोवर मैन ऑफ द मैच बने। तीसरा मैच सुपर थंडर्स और रायल लायंस के बीच खेला गया। रॉयल लायंस ने सात विकेट से जीत हासिल की। लीग का चौथा मैच सुपर स्ट्राइकर्स ने जीता। सीतापुर वारियर्स की टीम को सात रन से शिकस्त मिली। इस मौके पर मो. वाइज, अनिल अवस्थी, राजकुमार, आशीष पांडेय, नवीन श्रीवास्तव, विजय सिंह, नित्यानंद आदि शिक्षकों ने मैच का लुत्फ उठाया। मिश्रिख ने आंट को 87 रनों से हराया

सीतापुर : शूटर्स क्लब मिश्रिख के बल्लेबाज गोली का बल्ला चला तो वेदव्यास धाम मैदान में हो-हल्ला मच गया। दर्शक, अपने स्थान पर खड़े होकर तालियां बजाने लगे। गोली ने अपनी नाबाद 83 रनों की पारी में दस छक्के व पांच चौके लगाए। गोली की आतिशी पारी की बदौलत शूटर्स क्लब मिश्रिख की टीम ने सुल्तानी क्रिकेट क्लब आंट को 87 रन से शिकस्त दी। शानदार प्रदर्शन के लिए गोली को मैन ऑफ द मैच का दिया गया। नैमिष युवा संस्कार समिति की ओर से कराए जा रहे तृतीय नमामि नैमिष अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच शूटर्स क्लब मिश्रिख व सुल्तानी क्रिकेट क्लब आंट के बीच खेला गया। हनुमानगढ़ी के महंत पवन दास, व्यासपीठाधीश प्रतिनिधि रंजीत शास्त्री और सूतगद्दी प्रबंधक मनीष शास्त्री ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सुशूटर्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 15 ओवर में 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। धोनी ने 53 और आशीष कश्यप ने 38 रन बनाए। सुल्तानी क्रिकेट क्लब 15 ओवर में 148 रन ही बना सकी। सुल्तानी क्रिकेट क्लब के जमील ने 32 और समर ने 35 रन बनाए।

chat bot
आपका साथी