राज्य कर्मियों की तरह हो वेतन भुगतान

सीतापुर : समिति कर्मचारियों ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:27 PM (IST)
राज्य कर्मियों की तरह हो वेतन भुगतान
राज्य कर्मियों की तरह हो वेतन भुगतान

सीतापुर : समिति कर्मचारियों ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें मांगों के निस्तारण की मांग की गयी। सहकारी समिति कर्मचारियों ने संघ के आवाह्न पर समिति सचिव व कर्मचारियों ने धान खरीद, उर्वरक वितरण बंद कर समितियों में ताला बंदी करते हुए लालबाग पार्क में धरना शुरू कर दिया है। धरना के बाद ज्ञापन सौंपा गया।

मांगों में सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को राज्य कर्मियों की तरह राजकीय कोष से वेतन भुगतान करने की मांग की गयी। इसके अलावा सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों का बकाया वेतन तत्काल भुगतान करने, समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने की मांग की गयी। इस दौरान अध्यक्ष शिव कुमार ¨सह, महामंत्री सुरेश श्रीवास्तव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान कहा गया कि समिति कर्मचारियों की मांगों पर विचार न किया गया तो धरना लगातार जारी रहेगा। सरकार की कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करना होगा। मांगों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इनका निस्तारण कराकर ही कर्मचारी दम लेंगे।

chat bot
आपका साथी