मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं

सीतापुर : जिले में भाजपा की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:29 PM (IST)
मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं
मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं

सीतापुर : जिले में भाजपा की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक ज्ञान तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। इसमें 419 मरीजों का पंजीकरण कर उन्हें निश्शुल्क दवाइयां वितरित की गयी। अधीक्षक डॉ. सुधीर पांडेय, डॉ. एके पंत, डॉ. पंकज टंडन की टीम ने जांच की। गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। विमलेश अवस्थी, रमेश बाजपेयी, मनीष पाठक, हरिओम पुरी, आदित्य गौर, रमेश भारती, लल्लूराम आदि मौजूद रहे। कल्ली चौराहा : ग्राम कुनेरा में भाजपा द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता राधेश्याम तिवारी ने फीता काटकर किया। शिविर में गोंदलामऊ अधीक्षक डॉ. नीरज मिश्र, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. दीप्ति, डॉ. उमेंद्र, डॉ. अजीत, डॉ. मोनिका आदि ने 585 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दो मरीज बबली व अनिल कुमार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। ब्लॉक प्रमुख मदन, राजेंद्रपाल ¨सह, अजय प्रताप ¨सह, अभिषेक त्रिपाठी, नंदकिशोर बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी