लखीमपुर खीरी में बैंक कैशियर से लूट करने वाला दबोचा गया

सीतापुर : उपनिरीक्षक पंकज त्यागी ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात कस्बे के कांशीराम कालोनी के निक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:27 PM (IST)
लखीमपुर खीरी में बैंक कैशियर से लूट करने वाला दबोचा गया
लखीमपुर खीरी में बैंक कैशियर से लूट करने वाला दबोचा गया

सीतापुर : उपनिरीक्षक पंकज त्यागी ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात कस्बे के कांशीराम कालोनी के निकट नाकेबंदी की। पुलिस ने बाइक से आ रहे एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया, तो वह निकल भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति शातिर बदमाश है। उसकी पहचान मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिठौली निवासी श्रीकांत उर्फ धाकड़ के रूप में हुई है। वर्ष 2016 में उसने लखीमपुर खीरी जिले में अपने गैंग के साथ एक बैंक कैशियर से सात लाख रुपयों की लूट की थी। उस वारदात के बाद से धाकड़ फरार चल रहा था। लूट का मामला खीरी थाने में दर्ज है। पुलिस ने उसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। धाकड़ शातिर अपराधी है, उसके ऊपर शहर कोतवाली, बिसवां, मिश्रिख में कई आपराधिक मामले दर्ज है। धाकड़ मिश्रिख कोतवाली की हिस्ट्रीशीटर भी है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी