आइटीआइ परीक्षा में 58 अभ्यर्थी गैर हाजिर

अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा-2019 की वार्षिक पद्धति प्राविधिक कला विषय की परीक्षा रविवार को कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 11:33 PM (IST)
आइटीआइ परीक्षा में 58 अभ्यर्थी गैर हाजिर
आइटीआइ परीक्षा में 58 अभ्यर्थी गैर हाजिर

सीतापुर : अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा-2019 की वार्षिक पद्धति प्राविधिक कला विषय की परीक्षा रविवार को कराई गई है। इसमें कुल 895 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिसमें 58 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) खैराबाद के प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने बताया कि ये प्राविधिक कला विषय की परीक्षा 30 जुलाई को होनी थी जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई थी और ये परीक्षा रविवार को कराई गई है। बताया कि, पूर्व निर्धारित परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया था। दो वर्षीय ट्रेडों से संबंधित परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक हुई है। ये परीक्षा ब्लॉक-एक व दो में जेएलएमडीजे इंटर कॉलेज खैराबाद व शिवम अग्रवाल मेमोरियल डिग्री कॉलेज मुबारकपुर में संपन्न हुई है।

नकल विहीन हुई परीक्षा

खैराबाद : जेएलएमडीजे इंटर कॉलेज में आइटीआइ छात्रों की ड्राइंग परीक्षा में कुल 442 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्र प्रभारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य भिक्षु स्वरुपानंद ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन बनाने के लिए केंद्र पर पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। फ्लाइंग स्क्वॉयड के द्वारा चेकिग करने पर कोई भी छात्र नकल करता हुआ नहीं मिला है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में कुलदीप, अंकित वर्मा, अनिल कुमार, मुहम्मद रफी, अनुराग व पंकज आदि छात्रों ने बताया की प्रश्न पत्र में कोई खास कठिन प्रश्न नहीं थे। हालांकि 30 जुलाई को भी ये लोग अच्छी तैयारी करके गए थे लेकिन, उस दिन परीक्षा स्थगित हो गई और 11 दिन बाद आज रविवार को परीक्षा संपन्न हो पाई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी