मालगोदाम से ट्रांसपोर्ट चौराहे तक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा

एक शराबी युवक में मार्ग पर हंगामा कर रखा था। पुलिस भी इसे नजरअंदाज करती हुई निकल गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 11:19 PM (IST)
मालगोदाम से ट्रांसपोर्ट चौराहे तक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा
मालगोदाम से ट्रांसपोर्ट चौराहे तक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा

सीतापुर : शहर के मालगोदाम से ट्रांसपोर्ट चौराहा तक गुरुवार दोपहर एक युवक ने शराब के नशे में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इसे देखने को राहगीरों की भीड़ लग गई। नशे में धुत युवक बीच सड़क पर फावड़ा लेकर हंगामा करता रहा। कुछ राहगीर तो अनदेखी कर निकल गए, पर काफी लोग नशेड़ी के ड्रामे पर खूब लुफ्त उठाया। वहीं, पड़ोस में फूलों का कारोबार कर रहे लोगों की दुकानों के बाहर रखे सामान को उत्तेजित नशेड़ी ने फावड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना जब रोडवेज पुलिस चौकी इंचार्ज अजय सिंह को लगी तो वे बाइक पर सवार होकर हमराही के साथ मौके पर पहुंचे। डंडा फटक कर उसे काबू करने का प्रयास करने लगे तो उसने उनका डंडा पकड़ लिया और चौकी इंचार्ज को भी लटी-पटी सुनाई। फिर चौकी इंचार्ज ने नशेड़ी को वहीं मौके पर छोड़ दिया और हमराही के साथ बैरंग लौट गए। चौकी इंचार्ज के निकल जाने के बाद भी शराबी सड़क पर काफी देर तक उत्पात मचाता रहा। वहीं, एक महिला शराबी युवक को सुरक्षित करने की जद्दोजहद में दिखी, पर उसने युवक व अपना नाम-पता नहीं बताया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवक को उठाकर ई-रिक्शा के माध्यम से महिला के साथ भेज दिया। चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने कहा, नशेड़ी कहां का रहने वाला है ये पता नहीं चला है।

chat bot
आपका साथी