सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत कई स्थानों पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:50 AM (IST)
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

सीतापुर: मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए। डीएम अखिलेश तिवारी व एसपी एलआर कुमार ने विकास खंड पहला के गांव बजेहरा में मतदाता जागरूकता चौपाल लगाई। शत प्रतिशत मतदान का संदेश देते हुए ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी। ग्रामीणों से माकपोल भी कराया गया। मतदाता जागरूकता के क्रम में गांव सलेमपुर में पीयूष मिश्रा ने ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान का संदेश दिया। प्रधानाध्यापिका कनीज तकैया, सहायक अध्यापिका पूजा, उर्मिला व शिल्पी आदि ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

मेहंदी प्रतियोगिता

संसू, सांडा (सीतापुर) : सकरन ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सांडा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने हाथों में मेंहदी सजाकर मतदान का संदेश दिया। शिक्षिका रुचि वर्मा व सारिका की अगुवाई में छात्राओं ने मेहंदी से हाथों पर जागरूकता स्लोगन भी लिखे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी, मोहिनी, काजल, रुचि, तरन्नुम, शाहीन, सायमा, जूही, नेहा आदि छात्राएं मौजूद रहीं।

निकाली जागरूकता रैली

रामपुर मथुरा: ग्राम पंचायत धमौडा व राजापुर इसरौली में ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप सिंह व प्रधान की अगुवाई में विद्यालय बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान का संदेश दिया। हाथों में नारे लिखी तख्तियां व सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

chat bot
आपका साथी