2.80 करोड़ के कार्यो की जांच को बनी कमेटी

स्त्रश्र1द्यह्वश्चद्वद्गठ्ठह्ल ष्द्धड्डद्म ढ्ड4 ह्लद्गद्गद्वस्त्रश्र1द्यह्वश्चद्वद्गठ्ठह्ल ष्द्धड्डद्म ढ्ड4 ह्लद्गद्गद्वस्त्रश्र1द्यह्वश्चद्वद्गठ्ठह्ल ष्द्धड्डद्म ढ्ड4 ह्लद्गद्गद्वस्त्रश्र1द्यह्वश्चद्वद्गठ्ठह्ल ष्द्धड्डद्म ढ्ड4 ह्लद्गद्गद्व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:29 PM (IST)
2.80 करोड़ के कार्यो की जांच को बनी कमेटी
2.80 करोड़ के कार्यो की जांच को बनी कमेटी

सीतापुर : शहरी निकाय में श्रीकृष्णा कांस्ट्रक्शन द्वारा 2.80 करोड़ 81 हजार रुपये की लागत से कराए गए 26 कार्यों की दोबारा जांच के लिए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने सदर तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। साथ ही कार्रवाई के लिए कमेटी को रिपोर्ट देने को एक सप्ताह का मौका दिया है। इससे पहले प्रभारी अधिकारी ने ये संबंधित कार्य जांचने के लिए पांच जनवरी को अधिशासी अधिकारी शहरी निकाय और डीआरडीए व पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के सहायक अभियंता की टीम बनाई थी। इस टीम ने प्रभारी अधिकारी को 26 कार्यों में से सिर्फ एक कार्य श्यामनाथ मंदिर से गोड़ियन टोला होते हुए मन्नी चौराहा तक नाला निर्माण की रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट देने में भी तीन सदस्यीय टीम ने 43 दिन लगा दिए। जिस पर प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय ने सभी 26 कार्यों की जांच के लिए शुक्रवार को नई कमेटी बनाई है। इसमें तहसीलदार सदर, ईओ शहरी निकाय, सहायक अभियंता डीआरडीए, जेई विनियमित क्षेत्र को शामिल किया है। प्रभारी अधिकारी ने नई टीम से एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। मालूम हो कि संबंधित फर्म को 2.80 करोड़ 81 हजार रुपये की लागत वाले कार्यों में 2.21 करोड़ 34 हजार रुपये का भुगतान भी हो चुका है।

chat bot
आपका साथी