निवेशकों का पैसा वापस दिलाओ

सीतापुर: रियल स्टेट कंपनी पीएसीएल लिमिटेड को प्रतिबंधित किए जाने के बाद से परेशान निवेशक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:43 PM (IST)
निवेशकों का पैसा वापस दिलाओ
निवेशकों का पैसा वापस दिलाओ

सीतापुर: रियल स्टेट कंपनी पीएसीएल लिमिटेड को प्रतिबंधित किए जाने के बाद से परेशान निवेशकों व कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए वर्कर कल्याण समिति ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसमें निवेशकों का पैसा वापस लौटाने के अलावा कर्मचारियों का बकाया भुगतान कराने की मांग की गई है। इस दौरान संतोष कुमार पांडेय, रामगोपाल, चंद्रकुमार, प्रीति पांडेय, करुणाशंकर, मुलायम ¨सह आदि मौजूद रहे। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन का धरना

सीतापुर: इस्लामिक आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद अनस के नेतृत्व में शनिवार को विकास भवन के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वकील अहमद ने की। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया के बैनर तले धरना देकर इन लोगों ने डीएम को ज्ञापन भेजा। कहा कि यदि उनकी समस्याओं पर गौर न किया गया तो भूख हड़ताल व पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

भारतीय मजदूर किसान संगठन का लखनऊ मार्च स्थगित

सीतापुर: अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से विकास भवन के सामने भारतीय मजदूर किसान संगठन के बैनर तले धरना दे रहे लोगों ने शनिवार से लखनऊ पैदल मार्च का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। हालांकि शनिवार को इन लोगों का धरना जारी रहा, लेकिन 17 नवंबर को लखनऊ कूच का कार्यक्रम स्थगित कर अब 20 नवंबर को आगे की रणनीति तय की जाएगी। यह धरना उरदौली गांव में विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी