मीडिया पर बैन लगा दे रहे झूठी सांत्वना : कुसुम

ष्ह्मद्बद्वद्ग ठ्ठद्ग2ह्यष्ह्मद्बद्वद्ग ठ्ठद्ग2ह्यष्ह्मद्बद्वद्ग ठ्ठद्ग2ह्यष्ह्मद्बद्वद्ग ठ्ठद्ग2ह्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:21 AM (IST)
मीडिया पर बैन लगा दे रहे झूठी सांत्वना : कुसुम
मीडिया पर बैन लगा दे रहे झूठी सांत्वना : कुसुम

महमूदाबाद (सीतापुर): कमलेश तिवारी के घर पहुंचने के बाद करणी सेना के सामने मृतक की मां ने सच्चाई बतानी शुरू की तो एसडीएम ने वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन करणी सेना के आगे उनकी एक नहीं चली और फिर शांत होकर बैठ गए। दरअसल, हुआ यूं कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकर्ता घर के अंदर दाखिल हुए। बातचीत शुरू हुई। छूटते ही कमलेश की मां कुसुम तिवारी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप जड़ने शुरू कर दिए। कहा कि प्रशासन ने मीडिया को बैन कर रखा है। कोई हम लोगों से मिल नहीं पाए, हम लोगों के दुख-सुख में कोई शामिल न हो सके। हमसे कोई कुछ न पूछे। यहां से कोई सूचना बाहर न जा सके। ये सब इसीलिए किया जा रहा है। कहा, 24 घंटे का समय दिया गया था। 36 घंटे हो गए हैं, 48 घंटे हो गए लेकिन कोई सूचना नहीं है। आज तक हम लोगों को अपराधियों, हत्यारों के चेहरे तक नहीं दिखाए जा सके हैं। सिर्फ आश्वासन और सांत्वना दी जा रही है। मुझको इंसाफ चाहिए। इंसाफ के लिये मैं बोलूंगी। मुझको योगी सरकार हमारा बेटा वापस कर दे तो मैं कुछ नहीं बोलूंगी। अगर बेटा नहीं दे सकते तो हमको योगी सरकार इंसाफ दे।

chat bot
आपका साथी