फीस हो माफ, अधिवक्ताओं को मिले सहायता राशि

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी बोर्ड सीबीएसई आइसीएसई आदि सभी बोर्ड के छात्रों की चार महीने की फीस माफ किए जाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:04 AM (IST)
फीस हो माफ, अधिवक्ताओं को मिले सहायता राशि
फीस हो माफ, अधिवक्ताओं को मिले सहायता राशि

सीतापुर : कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई आदि सभी बोर्ड के छात्रों की चार महीने की फीस माफ किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपकर शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त शिक्षकों व कर्मचारियों को सरकार की ओर से कम से कम आठ हजार रुपये प्रतिमाह देने की मांग भी की है। इसके अलावा पाठय पुस्तकों और ड्रेस में बदलाव न किए जाने, अधिवक्ताओं को प्रतिमाह दस हजार रुपये सहयोग राशि देने को कहा। ऐसे मध्यम वर्गीय परिवार, जिन्हें किसान सम्मान निधि या अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। उन परिवारों के लोन की रकम माफ करने की मांग भी की है। इस मौके पर आशीष मिश्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही, शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव, अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी