नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का बता व्यापारी से एक लाख लूटे

सीतापुर: शहर में बाइक सवार ठगों ने खुद को नॉरकोटिक्स डिपार्टमेंट का बताते हुए एक व्यापारी से एक लाख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 11:06 PM (IST)
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का बता व्यापारी से एक लाख लूटे
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का बता व्यापारी से एक लाख लूटे

सीतापुर: शहर में बाइक सवार ठगों ने खुद को नॉरकोटिक्स डिपार्टमेंट का बताते हुए एक व्यापारी से एक लाख रुपये की लूट कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस जांच की बात कह रही है।

लहरपुर के काजी टोला निवासी मुजीब अहमद परचून का व्यवसाय करते हैं। गुरुवार को वे माल लेने के लिए जिला मुख्यालय आए थे। यहां लालबाग से गुजर रहे थे। इसी बीच दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने उन्हे रोक लिया और कहने लगे कि मजीब अहमद मादक पदार्थों का कारोबार करता है। बाइक सवारों ने खुद को नारकोटिक्स् डिपार्टमेंट का बताते हुए मुजीब अहमद के थैले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इससे पहले कि व्यवसाई कुछ समझ पाता, बाइक सवार बदमाशों ने उसे थैले में रखे 1 लाख रुपये पार कर दिए और निकल भागे। बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी का ध्यान थैले पर गया, तो रुपये गायब थे। पीड़ित ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरमीत ¨सह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी