विकास कार्यो में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यदायी संस्थाएं आवंटित कार्यों को समय से पूरा करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 10:28 PM (IST)
विकास कार्यो में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई
विकास कार्यो में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

सीतापुर : विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि, विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यदायी संस्थाएं, आवंटित कार्यों को समय से पूरा करें। संबंधित विभाग के अधिकारी नियमित रूप से विकास कार्यों की समीक्षा करें।

सीडीओ संदीप कुमार ने एनआरएलएम के लंबित लक्ष्यों को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन की समीक्षा करते हुए एसडीएम व बीडीओ से समन्वय स्थापित बनाकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। जल निगम की पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण व सोशल आडिट कराया जाए। रिबोर होने वाले हैंडपंपों की स्थलीय जांच की जाए। इस दौरान संपर्क मार्ग, पीएचसी, सेतु निर्माण, सड़क निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा भी की।

गंभीरता से करें मनरेगा के कार्य

मनरेगा में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा में डीएम अखिलेश तिवारी ने मनरेगा के कार्यों को गंभीरता से करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि, मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाए। आवंटित लक्ष्यों को समय से पूरा किया जाए। जिस विभाग की प्रगति खराब होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सराहे गए नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक

डीएम ने नेहरू युवा केंद्र के सभी स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा, सभी स्वयंसेवक शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं। सभी स्वयंसेवक स्थानीय आवश्यकता के अनुसार कार्ययोजना बनाते हुए समाज को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।

chat bot
आपका साथी