गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुईं तेज

26 द्भड्डठ्ठ श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्व26 द्भड्डठ्ठ श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्व26 द्भड्डठ्ठ श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:12 AM (IST)
गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुईं तेज
गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुईं तेज

सीतापुर: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियों का सिलसिला तेज हो गया है। पुलिस विभाग सहित शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां करने के साथ साथ प्रस्तावित प्रतियोगी कार्यक्रमों की सूची भी जारी कर दी है। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में विविध कार्यक्रम होते हैं। यहां पुलिसकर्मियों ने रंग रोगन के साथ साथ परेड का भी पूर्वाभ्यास किया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रमों की सूची जारी की। 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे से भाषण प्रतियोगिता मैथोडिस्ट कन्या हाईस्कूल के सभागार में होगी। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक भारत के विकास में लोकतंत्र का महत्व, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक गणतंत्र का अर्थ एवं महत्व व स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर पर मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरुकता विषय है। दोपहर दो बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में होगा। 26 जनवरी को 8:30 बजे सभी सरकारी भवनों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संकल्प वाचन तथा समस्त शिक्षण संस्थाओं में 10 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान होगा। दोपहर तीन बजे से रुटमार्च जीआइसी प्रांगण से शुरू होकर लालबाग चौराहे से घंटाघर ग्रीकगंज, हसन अली चौराहा, ट्रांसपोर्ट चौराहा होते हुए लालबाग पहुंचेगी। इसमें एनसीसी, स्काउट गाइड व विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास आज

पुलिस लाइन में फुल ड्रेस में पूर्वाभ्यास शुक्रवार को किया जाएगा। जिसमें पीएसी जवानों सहित, पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी