हरदोई सीमा पर तीसरी आंख से होगी निगहबानी

सीतापुर : अब हरदोई के रास्ते अपराधियों का सीतापुर में दाखिल होना आसान नहीं होगा। अपराधियों पर नकेल

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 11:32 PM (IST)
हरदोई सीमा पर तीसरी आंख से होगी निगहबानी

सीतापुर : अब हरदोई के रास्ते अपराधियों का सीतापुर में दाखिल होना आसान नहीं होगा। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सीतापुर-हरदोई सीमा पर पुलिस पिकेट बनाई गई है। यहां पर चेक पोस्ट लगाकर दिन रात चे¨कग तो की ही जाएगी। साथ ही वाहनों व आने-जाने वाले लोगों पर निगहबानी रखने के लिए सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। इससे मिश्रिख-नैमिषारण्य क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर खासा हद तक लगाम कसी जा सकेगी। पुलिस महकमे द्वारा योजना को परवान चढ़ाए के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

लंबे समय से जिले में हरदोई के रास्ते अपराधियों का आना-जाना लगा है। कई बार अपराधियों ने सीतापुर के नैमिषारण्य और मिश्रिख में वारदात को अंजाम दिया और हरदोई रवाना हो गए। इसके अलावा बॉर्डर का इस्तेमाल शवों को डंप करने के लिए भी किया जाता रहा है। इसके अलावा अभी हाल ही में नैमिषारण्य में एक महिला से सोने के जेवरात छीनकर बदमाश हरदोई की ओर रवाना हो गए थे। पुलिस टीमों को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार हरदोई के चक्कर काटने भी पड़े। अब सीतापुर-हरदोई सीमा पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस महकमे द्वारा बरगदिया पुल के निकट पुलिस पिकेट का प्रस्ताव तैयार किया गया था। यहां पुलिस पिकेट के लिए कमरा व बरामदे का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा यहां चेकपोस्ट बनाकर रुटीन में चे¨कग अभियान चलाया जाएगा और पिकेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी भी की जाएगी। चौकी पर एक उपनिरीक्षक के अलावा दो सिपाही व होमगार्ड भी तैनात किए जाएंगे।

वर्जन

सीतापुर-हरदोई सीमा पर पुलिस पिकेट बनकर तैयार हो गई है। यहां पुलिस बल तैनात करने के साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जाएगा। ताकि सीमा पर सतत निगरानी हो सके।

- सुभाष चंद्र गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी

chat bot
आपका साथी