विधायक आवास पर लगे शिविर में मरीजों का परीक्षण

लहरपुर: लहरपुर के बसपा विधायक जासमीर अंसारी के मुहल्ला शेखटोला स्थित आवास पर बीसीएम हास्पिटल खैराब

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 11:25 PM (IST)
विधायक आवास पर लगे शिविर में मरीजों का परीक्षण

लहरपुर: लहरपुर के बसपा विधायक जासमीर अंसारी के मुहल्ला शेखटोला स्थित आवास पर बीसीएम हास्पिटल खैराबाद के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोगियों का परीक्षण दवाएं वितरित की। शिविर के दौरान डेंगू व चिकनगुनिया के संभावित रोगियों की जांच भी की गई।

स्वास्थ्य शिविर में कुल 4500 रोगियों का पंजीकरण किया गया। इसके अलावा शिविर में 467 डेंगू व चिकनगुनिया के संभावित रोगियो की जांच की गई। पैथालॉजी टीम ने कैंप में आए 500 से अधिक रोगियों की मुफ्त जांच की। शिविर में रोगियों को दवाएं भी वितरित की गई। विधायक जासमीर अंसारी व पूर्व सांसद कैसर जहां शिविर में आए रोगियों की तीमारदारी करते देखे गए। शिविर के आयोजन में उस्मान, शराफत, अनीस, हारून व रघुवंश अवस्थी की प्रमुख भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी