मोलभाव के लिए दो पक्ष भिड़े, पांच घायल

सीतापुर : कपड़ों के मूल्य में मोलभाव करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों प

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 10:16 PM (IST)
मोलभाव के लिए दो पक्ष भिड़े, पांच घायल

सीतापुर : कपड़ों के मूल्य में मोलभाव करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी रामपुर मथुरा में भर्ती कराया गया।

रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रंडा निवासी वसी अहमद पुत्र लल्लन फेरी लगाकर कपड़ा बेचने काम करता है। रविवार की दोपहर वसी अपने ही गांव में कपड़ा बेच रहा था। इसी दौरान वसी की अजय की मां से कपड़ों की कीमत को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। वसी ने अजय की मां को गालियां देनी शुरू कर दी। इस पर अजय ने वसी को थप्पड़ जड़ दिया। अजय इसके बाद रामपुर मथुरा इलाके के पर्वतपुर चौराहे पर अपनी दुकान आ गया। वसी ने घर जाकर मामले की जानकारी परिजनों को दी और अपने चार अन्य साथियों के साथ कार से पर्वतपुर जा पहुंचा। यहां वसी ने अपने साथियों के साथ असलहा लहराते हुए अजय से मारपीट शुरू कर दी। चौराहे के दुकानदारों ने मारपीट होती देख कार से आए हमलावरों को घेर लिया और जमकर पिटाई की। मारपीट में एक पक्ष से अजय (28) पुत्र भंडारी तथा दूसरे पक्ष से वसी (24) व कलाम (32) पुत्रगण लल्लन, मुसीर (31) व अबू जैक (19) पुत्रगण अली हुसैन, सलीम (28) पुत्र नूर मो. गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायलों को इजाल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा में भर्ती कराया। मौके से पुलिस ने एक कार व अवैध 315 बोर तमंचा बरामद कर कब्जे में लिया है। थानाध्यक्ष जय शंकर ¨सह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी