सचिव मंडी समिति विपुल कुमार निलंबित

महराजगंज: राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक रमाकांत पांडेय ने नौतनवा क्षेत्र में गेहूं खरीद म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 11:57 PM (IST)
सचिव मंडी समिति विपुल कुमार निलंबित
सचिव मंडी समिति विपुल कुमार निलंबित

महराजगंज: राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक रमाकांत पांडेय ने नौतनवा क्षेत्र में गेहूं खरीद में अनियमितता के आरोप में विपुल कुमार सचिव, मंडी समिति, आनंदनगर/नौतनवा को निलंबित कर दिया है। खबर के मुताबिक तहसील नौतनवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम महरी में स्थित जय माता दी फूड्स राइस मिल में सरकारी बोरों में अवैध गेहूं की खरीद की शिकायत पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा 22 मई को उक्त राइस मिल की जांच की गई, जिसमें जारा, महुअवा, खैराटी एवं बेलहिया के साधन सहकारी समितियों के सचिवों के सहयोग से खरीद में अनियमितता की पुष्टि हुई। प्रकरण में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अखिलेश ¨सह ने संबंधित मिल मालिक, जिला प्रबंधक पीसीएफ एवं संबंधित साधन सहकारी समितियों के सचिवों तथा अन्य के विरुद्ध थाना परसामलिक में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। इसकी जांच आख्या जिलाधिकारी व कमिश्नर ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक रमाकांत पांडेय ने भेजा था। निदेशक ने आख्या को गंभीरता से लेते हुए मंडी सचिव विपुल कुमार को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में विपुल कुमार सचिव संभागीय उप निदेशक (प्रशासन/ विपणन) मंडी परिषद गोरखपुर कार्यालय से संबंद्ध रहेंगे। प्रकरण की जांच संभागीय उपनिदेशक प्रशासन, विपणन मंडी परिषद गोरखपुर को सौंपी गई है। जबकि मामले में जिला प्रबंधक पीसीएफ को एक दिन पूर्व 25 मई को ही निलंबित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी