सत्रह दिन बाद दर्ज हुआ फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा

कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के 17 दिनों बाद मुकदमा दर्ज किया। चार अक्टूबर को तत्कालीन बीएसए रामसिंह ने इन सभी शिक्षकों के बर्खास्तगी का निर्देश जारी किया था। बीईओ लोटन को निर्देशित किया कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। 21 नवंबर को बीईओ ने लोटन कोतवाली में आठ आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 10:59 PM (IST)
सत्रह दिन बाद दर्ज हुआ फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा
सत्रह दिन बाद दर्ज हुआ फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा

सिद्धार्थनगर : कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के 17 दिनों बाद मुकदमा दर्ज किया। चार अक्टूबर को तत्कालीन बीएसए रामसिंह ने इन सभी शिक्षकों के बर्खास्तगी का निर्देश जारी किया था। बीईओ लोटन को निर्देशित किया कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। 21 नवंबर को बीईओ ने लोटन कोतवाली में आठ आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। बीईओ गोपाल मिश्र की तहरीर पर लोटन कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय भुसौला माफी में तैनात शिक्षक अंशु सिंह, प्राथमिक विद्यालय सपही के विनोद कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय बघेली की शोभा यादव, प्राथमिक विद्यालय बिजदेइया की कनकलता सिंह, प्राथमिक विद्यालय सैनुआ के अटलबिहारी सिंह, प्राथमिक विद्यालय बड़हरा के जितेंद्र कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय रसियावल कला के शुभंजय कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय हरबंसपुर के मोहम्मद अजहर इमाम के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज किया गया। यह सभी शिक्षक महराजगंज, देवरिया व आजमगढ़ के निवासी हैं। अभी तक इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। बीईओ गोपाल मिश्र ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर उक्त मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसओ लोटन अवधनारायण यादव ने बताया कि बीइओ की तहरीर पर आठ शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी