जयंती पर याद किए गए सुभाष चंद्र बोस

आजाद हिद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विविध आयोजनों से बीच मनाई गई। इस मौके पर उनकी प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण करते हुए लोगों ने शिद्दत से याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:25 PM (IST)
जयंती पर याद किए गए सुभाष चंद्र बोस
जयंती पर याद किए गए सुभाष चंद्र बोस

सिद्धार्थनगर: आजाद हिद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विविध आयोजनों से बीच मनाई गई। इस मौके पर उनकी प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण करते हुए लोगों ने शिद्दत से याद किया। एनएसएस के छात्रों ने इस मौके पर रक्तदान कर देशहित में कुछ भी कर गुजरने का संकल्प दोहराया। शहर के सनई चौराहा स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने माल्यार्पण कर उनके नमन किया। इस मौके पर भाजपा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कालेज इकाई ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर रक्तदान किया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश में रक्त की काफी कमी हो रही है, ऐसे में युवाओं द्वारा रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना काफी सुखद है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं होती। सीएमएस डा.आरके कटियार ने बताया कि 90 दिन में एक बार रक्त दे सकते हैं। इससे हार्टअटैक का खतरा कम होता है। यह कैंसर के खिलाफ भी बड़ा हथियार माना गया है। रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे एडीएम सीताराम गुप्ता जी ने रक्तदान करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला प्रमुख डा. रत्नाकर पांडेय, प्राचार्य डा. भारत भूषण द्विवेदी, डा. मनोज कर त्रिपाठी रक्तकोष प्रभारी, विजयलक्ष्मी चौधरी आदि मौजूद रहीं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि प्रदेश सह संगठन भवानी सिंह रहे। इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज मौर्य की अगुवाई में स्वागत कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अविनाश शुक्ला, कुलदीप यादव, विकास पांडेय, आशीष कुमार मिश्रा, रामेश्वर पांडेय, खालिक रहमान गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के बांसी, इटवा, डुमरियागंज, शोहरतगढ़, बढ़नी, उसका बाजार में भी बोस जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी