तहसील स्तरीय रैली में खुनियांव बना चैम्पियन

दो दिवसीय तहसील स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। खुनियांव के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। चैम्पियन का खिताब इसी ब्लाक की टीम को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:12 AM (IST)
तहसील स्तरीय रैली में खुनियांव बना चैम्पियन
तहसील स्तरीय रैली में खुनियांव बना चैम्पियन

सिद्धार्थनगर : दो दिवसीय तहसील स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। खुनियांव के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। चैम्पियन का खिताब इसी ब्लाक की टीम को मिला।

खुनियांव बीआरसी पर चली प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा नेता प्रिस मिश्रा, खंड शिक्षाधिकारी शिव कुमार व शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने विजेता टीम को शील्ड एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। प्रिस ने कहा खेल के माध्यम से ही सेवा भाव पैदा होता है। सेवा से ही समाज व देश की रक्षा की जाती है। अनिल त्रिपाठी ने कहा इस तरह के आयोजन से राष्ट्रीयता व अनुशासन का भाव पैदा होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कलाओं को विलुप्त नहीं होने देते। बीइओ ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का शुभारंभ रूद्रौलिया व पचपेड़वा की छात्राओं ने सरस्वती वदंना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। खेलकूद में 50 मीटर की दौड़ में अनिल प्रथम, राजेश्वर द्वितीय व बाबी तृतीय, 100 मीटर दौड़ में सूरज प्रथम, शहजाद द्वितीय व कैफ तृतीय, 200 में आलोक प्रथम, अनिल द्वितीय, राजेश्वर तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में खुनियांव विजेता व इटवा को उप विजेता को खिताब मिला। बीइओ इटवा रमेश चंद्र मौर्य, शमसुद्दीन, राम नेवास, राजा राम, मेंहदी हसन, प्रेम प्रकाश, बृजभान, मनोज यादव, प्रशांत कुमार, करूणेश, हरिश्चंद्र, अब्दुल अजीज, विनोद उपाध्याय, योगेन्द्र सिंह, केशव प्रसादख् अमर बहादुर, नीलिश, प्रकाश नाथ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी