नई किरण में छह मामलों का निस्तारण

रविवार को महिला थाना पर आयोजित नई किरण में छह परिवारों को बिखरने से बचाया गया। इसमें कुल 20 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुईं । इसमें से 12 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये । परामर्श के बाद छह पत्रावली का निस्तारण संभव हो सका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 10:38 PM (IST)
नई किरण में छह मामलों का निस्तारण
नई किरण में छह मामलों का निस्तारण

सिद्धार्थनगर : रविवार को महिला थाना पर आयोजित नई किरण में छह परिवारों को बिखरने से बचाया गया। इसमें कुल 20 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुईं । इसमें से 12 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये । परामर्श के बाद छह पत्रावली का निस्तारण संभव हो सका ।

महिला थाने पर आई पत्रावलियों में शशिकला पत्नी गणेश निवासी संतोरा थाना चिल्हिया, निधी पाठक पुत्री स्व. रामकृपाल पाठक मुहल्ला शेषनगर निकट वन विभाग, राधिका पत्नी दीपक पुत्री बाबूराम हालमुकाम निवासी बर्डपुर नं.14 टोला महुआरिया थाना सदर, अनारकली पत्नी संजय निवासी रमवापुर तिवारी थाना शोहरतगढ़, रफातुल्लाह पुत्र सनाउल्लाह निवासी कुसहरा थाना डुमरियागंज, अशोक शर्मा पुत्र वंशराज निवासी रीवा थानाडुमरियागंज के मामले का निस्तारण हुआ। परामर्श में मुख्य परामर्शदाता विनयकान्त मिश्रा, समशुलहक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में महिला थाना प्रभारी संध्यारानी तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी श्रीमती सरोजमाला, महिला आरक्षी श्रीमती संगीता तिवारी व महिला आरक्षी संगीता ¨सह, महिला आरक्षी कंचन ¨सह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी