बाहर से आने वालों की बनाएं सूची

ग्राम पंचायत निगरानी समिति मदरहना उर्फ दत्तपुर की बैठक रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई। आशा आंगनवाड़ी रोजगार सेवक चौकीदार एवं सफाई कर्मी आदि सदस्य मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि अजय चौधरी ने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले हर प्रवासी मजदूरों की सूची इकट्ठा करके उन पर निगरानी रखी जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 10:12 PM (IST)
बाहर से आने वालों की बनाएं सूची
बाहर से आने वालों की बनाएं सूची

सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत निगरानी समिति मदरहना उर्फ दत्तपुर की बैठक रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई। आशा, आंगनवाड़ी, रोजगार सेवक, चौकीदार एवं सफाई कर्मी आदि सदस्य मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि अजय चौधरी ने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले हर प्रवासी मजदूरों की सूची इकट्ठा करके उन पर निगरानी रखी जाए। फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए 21 दिन तक उन्हें घरों में ही रहने को कहें। होम क्वारंटाइन का उलंघन करने वालों की सूचना उच्चाधिकारियों को दें। ताकि कार्रवाई हो सके। सभी सदस्यों को सैनिटाइजर और मास्क दिया गया। रवि चौधरी, मधु, कैलाशी देवी, पद्मावती, सत्यभामा, दीनदयाल, चन्दशेखर, घनश्याम यादव, राजकुमार, प्रभुनाथ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी