चरित्र सत्यापन में पुलिस की रैकिंग निराशाजनक

जुलाई में पब्लिक अप्रूवल रेटिंग के तहत कराये गये आनलाइन वोटिंग 4473 लोगों ने प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 06:37 PM (IST)
चरित्र सत्यापन में पुलिस की रैकिंग निराशाजनक
चरित्र सत्यापन में पुलिस की रैकिंग निराशाजनक

चरित्र सत्यापन में पुलिस की रैकिंग निराशाजनक

जासं, सिद्धार्थनगर : अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन की ओर से जुलाई में पब्लिक अप्रूवल रेटिंग के तहत कराये गये आनलाइन वोटिंग 4473 लोगों ने प्रतिभाग किया। पुलिस का सबसे खराब प्रदर्शन चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने में रहा। महज 13.2 प्रतिशत लोगों ने पुलिस के चरित्र सत्यापन की सराहना की। कुल हुए वोटिंग में 90.5 प्रतिशत लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को अति उत्तम बताया। ट्विटर पर हुए वोटिंग में 94 प्रतिशत लोग अति संतुष्ट नजर आए। एफआइआर व एनसीआर में 80.3, यूपी 112 में 75.7, आइजीआरएस में 57.5 प्रतिशत लोग अति उत्तम माना। एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि प्रत्येक माह आनलाइन वोटिंग कराकर फीडबैक लिया जाता रहेगा।

chat bot
आपका साथी