खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कठेला ग्रांट में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 10:36 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

सिद्धार्थनगर :युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कठेला ग्रांट में हुआ। एथलीट सहित कबड्डी, वालीबाल आदि प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना-अपना दम दिखाया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यअतिथि ब्लाक व्यायाम शिक्षक बसंतु ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलकूद के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हैं। यहां छुपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्रदान होगा। ऐसी खेलों में खिलाड़ियों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। आयोजक केशरी नंदन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान हो, इसलिए विकास खंड स्तर पर ऐसे आयोजन कराए जाते हैं।

खेलकूद के दौरान पू.मा.वि. कठेला ग्रांट, पचपेड़वा सहित शम्स स्पोर्टंस क्लब जमोहना, इल स्पोटर्स क्लब सेमरा एवं जेड एस सी क्लब झकहिया की टीमों ने प्रतिभाग किया। दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद में खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में पचपेड़वा की टीम विजयी रही, तो वालीबाल प्रतियोगिता में जमोहना की टीम ने बाजी मारी। आयोजक के द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वीरेन्द्र प्रसाद वर्मा, कृष्ण मोहन दुबे, प्रेम चंद्र वर्मा, परविन्द चौधरी, कुलदीप कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी