शोहरतगढ़ में रेलवे माल पार्सल चालू

सांसद जगदंबिका पाल की पहल पर शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन से माल पार्सल की बुकिंग होना शुरू हो गई। इससे व्यापारियों में खुशी है। लाकडाउन के पहले ही रेल प्रशासन ने माल गोदाम को निष्प्रयोज्य कर तोड़ना शुरु कर दिया था। माल बुकिग का कार्य बंद कर दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:02 AM (IST)
शोहरतगढ़ में रेलवे माल पार्सल चालू
शोहरतगढ़ में रेलवे माल पार्सल चालू

सिद्धार्थनगर: सांसद जगदंबिका पाल की पहल पर शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन से माल पार्सल की बुकिंग होना शुरू हो गई। इससे व्यापारियों में खुशी है। लाकडाउन के पहले ही रेल प्रशासन ने माल गोदाम को निष्प्रयोज्य कर तोड़ना शुरु कर दिया था। माल बुकिग का कार्य बंद कर दिया गया था।

अब यहां से देश के किसी भी कोने से माल मंगाया व भेजा जा सकता है। पार्सल बुकिग बाबू संजय कुमार पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन ने पार्सल बुकिग खोलने की हरी झंडी दे दी है। क्षेत्र के व्यापारी, बिशनू बूबूना, रामसेवक गुप्ता, शिवकुमार अग्रवाल,पंकज श्रीवास्तव आदि ने रेल प्रशासन के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी